एसएसपी/ डीआईजी ने थाना कोतवाली नगर का किया वार्षिक निरीक्षण
एसएसपी/ डीआईजी ने थाना कोतवाली नगर का किया वार्षिक निरीक्षण
साफ सफाई को लेकर फॉलोवर को दिया इनाम
अयोध्या। जनपद में थानों के वार्षिक निरीक्षण का कार्य लगातार चल रहा है। क्रमवार थाना निरीक्षण में अयोध्या जनपद के कोतवाली नगर का निरीक्षण अयोध्या के डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने कार्यालय में रजिस्टों के रखरखाव व परिसर के साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। अपराध से संबंधित सभी रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सब कुछ ठीक पाया। मेस का निरीक्षण करते समय बर्तनों के रखरखाव व साफ-सफाई को लेकर फालोवर लियाकत हुसैन को 500 रुपये का रिवार्ड भी दिया। कोतवाली नगर में प्रदर्शन में रखे गए असलहों की कमी को देखकर डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार ने वजह पूछी तो मालूम पड़ा कि असलहो के इंचार्ज दीवान अजीत सिंह दरोगा के पद पर प्रमोट होने के लिए ट्रेनिंग पर गए हैं।
जिसकी वजह से सारे असलहे मालखाने से बाहर नहीं निकल पाए और उन्होंने मालखाने का किसी को भी चार्ज भी नहीं दिया था। हालांकि निरीक्षण के दौरान सब कुछ सामान्य रहा। डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार ने कोतवाली नगर के कोतवाल नीतीश कुमार श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना भी की।
देव बक्श वर्मा