एयर टैंक फटने से दो जख्मी भाइयों की मौत, खैराबाद के कमाल सरायं निवासी
एयर टैंक फटने से दो जख्मी भाइयों की मौत, खैराबाद के कमाल सरायं निवासी
सीतापुर| शहर कोतवाली इलाके के बिजवार ने गुरुवार की देर शाम एक पंचर की दुकान पर एयर टैंक फटने से जिले के खैराबाद निवासी दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय सीतापुर में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था परंतु शुक्रवार की अल सुबह ही जख्मी दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया मृतक दोनों युवक एक ही परिवार से आपस में चचेरे भाई हैं।
उक्त दुर्घटना से शहर कोतवाली पुलिस को अवगत करा दिया गया है पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है मिली सूचना के अनुसार जिले के खैराबाद कस्बा के कमाल सराय मोहल्ला निवासी मोहसिन 18 वर्ष पुत्र मूवी बा तालिब 18 वर्ष पुत्र गुड्डू शहर कोतवाली क्षेत्र मैं रिजवान के पास वाहनों में पंचर बनाने व हवा भरने का काम करते थे गुरुवार की देर शाम को अचानक इनका देर तक तेज धमाके के साथ फट गया जिससे ना सिर्फ क्षेत्र में दहशत फैल गई बल्कि दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए जिनको फौरन जिला अस्पताल भेजा गया वहां से दोनों को लखनऊ रेफर किया गया लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान ही दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया । मौसम व तालिब की मौत का समाचार सुनते ही परिजनों व मोहल्ले वासियों में हाहाकार मच गया । बड़ी संख्या में लोग ई रिक्शा चालक के घर पर पहुंच कर अपना दुख प्रकट करने लगे । गमगीन माहौल में दोनों युवकों के शवों को कमाल सराएं स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
शरद कपूर सीतापुर