थाना कटरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मादक पदार्थ तस्कर गैंग का खुलासा
थाना कटरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मादक पदार्थ तस्कर गैंग का खुलासा
60 लाख रुपये कीमत की स्मैक सहित 03 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
शाहजहाँपुर| पुलिस अधीक्षक एस आनंद जनपद के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम व तस्करों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई।
देर रात्रि थाना कटरा की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी मे भ्रमणशील थे तो मुखबिर की सूचना पर हुलासनंगला फाटक से कसरक वाले रोड के मध्य वहद जंगल ग्राम कसरक से स्कूटी एक्टिवा पर सवार तीन अभियुक्तों जव्वार पुत्र जलालुद्दीन उर्फ जलाले निवासी भूरे खां गौटिया मो0 ऊँचा कस्वा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली, आसिफ पुत्र सव्वू मंसूरी निवासी मो0 फर्रकपुर थाना फरीदपुर जिला बरेली, अली हसन पुत्र शहजादे मंसूरी निवासी भूरे खां गौटिया मो0 ऊँचा कस्वा व थाना फरीदपुर जिला बरेली को क्रमशः 90-90-88 ग्राम स्मैक कुल 268 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को न्यायालय पेशी हेतु रवाना किया जायेगा। अभियुक्तगण से पूछताछ से जो तथ्य प्रकाश मे आयेंगे उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर