जनता को जाम की समस्या से निजात दिलाने एवं सुगम यातायात हेतु शहर के घंटाघर से पंखी चौराहा तक एकल दिशा मार्ग की व्यवस्था की गई लागू
जनता को जाम की समस्या से निजात दिलाने एवं सुगम यातायात हेतु शहर के घंटाघर से पंखी चौराहा तक एकल दिशा मार्ग की व्यवस्था की गई लागू
दिनांक 11.01.21 से समय प्रात: 10.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक रहेगी लागू।
शाहजहांपुर| जनता को बाजार में जाम की प्रमुख समस्या का निराकरण करने हेतु दिनाँक 11.01.21 से समय प्रात: 10.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक शहर के प्रमुख घंटाघर से पंखी चौराहा तक एकल दिशा मार्ग की व्यवस्था लागू की जा रही है, जिसके अंतर्गत बाजारों में वाहनों के आवागमन पर निम्नलिखित प्रतिबंध लगाए गए हैं-
1. एकल दिशा मार्ग पर घंटाघर से पंखी चौराहा की तरफ वाहन जा सकेंगे।
2. पंखी चौराहा से बहादुरगंज की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।
3. जेल के पीछे पार्किंग मोड के आगे बहादुरगंज की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।
4. पचराहा से बहादुरगंज की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।
5. पचराहा से पुराना डाकघर वाली गली में किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।
6. टिकली तिराहा से पचराहा होते हुए निसात रोड की तरफ वाहन आ जा सकेंगे।
7. कोई भी व्यापारी /दुकानदार अपनी दुकान के सामने अपना /ग्राहक का वाहन खड़ा नहीं करेगा।
8. घंटाघर से लकड़ी मंडी /गल्ला मंडी को सभी प्रकार के हल्के वाहन आ जा सकेंगे।
9. वाहन गल्ला मंडी चौराहा से लकड़ी मंडी होते हुए घंटा घर जा सकेंगे।
10. व्यापारी बंधु नगर निगम द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही अपना वाहन पार्क करेंगे कोई भी वाहन एकल दिशा मार्ग पर खड़ा नहीं होगा।
11. वाहन पंखी चौराहा से खिरनी बाग - इस्लामिया तिराहा होते हुए जेल के पीछे पार्किंग पर जा सकेंगे।
नोट- एकल दिशा मार्ग व्यवस्था प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक लागू रहेगी।