ये क्या कह गए महाराष्ट्र किसान नेता- उड़ा देंगे आरएसएस का मुख्यालय
ये क्या कह गए महाराष्ट्र किसान नेता- उड़ा देंगे आरएसएस का मुख्यालय
(दिल्ली किसान आंदोलन को समर्थन देने निकली किसान रैली पहुँची मुलताई)
बैतुल| मध्यप्रदेश के बैतुल से लगी मुलताई में महाराष्ट्र से निकली किसानों की विशाल रैली जो कि दिल्ली में लगातार जारी किसान आंदोलन को समर्थन देने भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं महाराष्ट्र राज्य किसान सभा कोल्हापुर से किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली जा रही एक विशाल रैली मुलताई पहुंची जहाँ बस स्टैंड स्थित शहीद किसान स्तंभ पर किसान संघर्ष समिति के साथियों उनका जोरदार स्वागत किया गया।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए अरुण वनकर किसान सभा उपाध्यक्ष महाराष्ट्र ने कहा कि मोदी अगर किसानों पर गोली चलाता है तो हम मोहन भागवत एवं नागपुर स्थित आर एस एस के हेड ऑफिस को उड़ा देंगे । अरुण बनकर का यह बयान भारतीय राजनीति में भूचाल खड़ा कर सकता है ।
किसानों की मांगे न मानने पर , भारत के किसानों में जबरदस्त आक्रोश है । यह आक्रोश कहीं भारतीय राजनीति का नक्शा , तख्तापलट न कर दे । किसानों की मांगे जायज है । सरकार ने इस पर ध्यान देना चाहिए ।
बैतुल से शशांक सोनकपुरिया की खास रिपोर्ट