विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा कारगिल शहीद सुरेन्द्र सिंह पार्क पूरनपुर का उद्घाटन कर किया गया सौंदर्यीकरण
विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा कारगिल शहीद सुरेन्द्र सिंह पार्क पूरनपुर का उद्घाटन कर किया गया सौंदर्यीकरण
पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा कल देर शाम कारगिल शहीद सुरेन्द्र सिंह पार्क पूरनपुर का सौंदर्यीकरण कराने के दृष्टिगत पूर्व में निरीक्षण किया गया था। शहीद सुरेन्द्र सिंह पार्क के निरीक्षण के दौरान पार्क की साफ सफाई कर सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिये गये थे।
सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान के साथ जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा शहीद सुरेन्द्र सिंह के परिवार के साथ फीता काटकर पार्क का उद्घाटन किया गया। पार्क की साफ सफाई कर पार्क के अन्दर इण्टरलाकिंग कर पाथवे का निर्माण किया गया तथा राहगीरों के लिए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
पार्क के चारों ओर ग्रिल की वाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया गया तथा उस पर रंग बिरंगी लाईटों लगाकर अलंकृति किया गया है। इस अवसर में विधायक व जिलाधिकारी द्वारा कारगिल शदीद सुरेन्द्र सिंह को श्रद्वासुमन अर्पित किये गये।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पार्क की नियमित देखरेख हेतु कर्मचारी नामित किये जाये तथा उत्तरदायित्व निर्धारित कर दिया जाये कि उपरोक्त व्यवस्था बनाई रखी जाये। पार्क के मुख्य द्वारा पर टाइगर का लोगो लगाकर टाईगर रिजर्व को भी प्रचार प्रसार हेतु दर्शाया गया है। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पूरनपुर, अधिशासी अधिकारी पूरनपुर, तहसीलदार पूरनपुर, खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर सहित अन्य उपस्थित रहे।
जनपद पीलीभीत से कुंवर निर्भय सिंह की रिपोर्ट