धामपुर- दर्जनों ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल पर लगाया पैसे लेने का आरोप, धामपुर तहसीलदार रमेश चंद चौहान को सौंपा शिकायती पत्र
धामपुर- दर्जनों ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल पर लगाया पैसे लेने का आरोप, धामपुर तहसीलदार रमेश चंद चौहान को सौंपा शिकायती पत्र
धामपुर| धामपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम वाजिदपुर थाना शेरकोट के ग्रामीणों ने धामपुर तहसीलदार रमेश चंद चौहान को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें पिछले दिनों हलके पर तैनात लेखपाल सत्येंद्र कुमार पर लाखों रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के बीच वशीकत की जमीन जो ग्राम समाज की है लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है|
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पास 40 साल पुरानी रशीद है जब हमने उस जमीन पर नीव भरना शुरू किया तो हल्का लेखपाल ने उनसे पैसों की मांग की और दूसरे व्यक्तियों को ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करा दिया उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, धामपुर तहसीलदार रमेश चंद चौहान ने बताया, ग्राम वाजिदपुर के कुछ ग्रामीण आज शिकायत लेकर आए थे, जिस की निष्पक्ष जांच कराकर कारवाही की जाएगी|
रिपोर्टर दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौर