अयोध्या पूरे मंडल में कड़ाके की ठंड, बाहर निकलने से करें परहेज
अयोध्या पूरे मंडल में कड़ाके की ठंड, बाहर निकलने से करें परहेज
अयोध्या| वर्तमान समय में कड़ाके की ठंड है शीतला हरी चल रही है हार्ड कपा देने वाला ठंडा है तापमान बहुत नीचे चला गया है कड़ाके की ठंड और कोहरे की चपेट में अयोध्या मंडल ही नहीं बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश ठंड की चपेट में है मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों के क्षेत्र में कम से कम अगले 72 घंटे कोल्ड डे के हालात बनी रह सकती है।
इस कड़ाके की ठंड में मानव ही नहीं पशु पक्षी सब बेहाल है, जानवरों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है, फसलों को पाला के कारण हानि हो सकती है, आलू की फसल में खासतौर से पाले का असर पड़ने के आसार हैं, खेती किसानी करने वाले किसान कड़ाके की ठंड में ज्यादा परेशान हो रहे हैं, खुले आसमान के नीचे चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसान ठंड से जूझ रहे हैं! जिनका कोई पोरसाहाल नहीं है ! अभी कई दिन तक सीतलहरी कड़ाके की ठंड बना रह सकता है शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं।इस दौरान तापमान में कमी आने के साथ चुभन भरी सर्द हवायें चलेंगी। विशेषकर गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को सलाह दी गयी है कि वे घर से बाहर निकलने में परहेज करें और यदि बेहद जरूरी हो तो सिर, पांव, गला और नाक को ढक कर बाहर निकले। इस दौरान हल्के मगर गर्म लिबास हमेशा धारण करे रहें। इस अवधि में घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं|
देव बक्श वर्मा
आई एन ए न्यूज़ अयोध्या - उत्तर प्रदेश