अयोध्या: नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से धन ऐठना जालसाजों को पड़ा मंहगा
अयोध्या: नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से धन ऐठना जालसाजों को पड़ा मंहगा
बेरोजगारों को ठगने वाले पांच अंतर्जनपदीय आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या। एक तरफ जहां लोग बेरोजगारी के ढंग से को झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारों को निशाना बनाकर उन्हें ठगने का काम उनकी मजबूरी को देखते हुए काम कर रहे हैं और पकड़े भी जा रहे हैं| जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सराय मनोधर निवासी बिश्वनाथ निषाद के बेटे बेटी को सरकारी नौकरी का झांसा देकर धन ऐंठने वाले गैंग के पांच अंतर्जनपदीय घटना में वांछित अभियुक्तों को हैदरगंज पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल के सलाखों में डाल दिया है।
पकड़े गये अभियुक्तों का तारुन सीएचसी पर स्वास्थ परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया है। पकड़े गये लोग जौनपुर निवासी मनोज कुमार पाठक व संतोष कुमार गौतम, जय प्रकाश दुबे,सुल्तानपुर जिले के हलियापुर निवासी श्रवण कुमार तिवारी, गाजीपुर निवासी अखण्ड उर्फ अजय उर्फ अनिल यादव शामिल हैं।घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त अम्बेडकर नगर जिले के भीटी थाना क्षेत्र के ग्राम मंझनपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार पांडेय को गत दिनोंइमिलिया से गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। पीड़ित अभिनाश व उसकी बहन राजेश्वरी से गिरफ्तार जालसाज ने अलग अलग किस्तों में पहले ही कई लाख रुपए ले चुके हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये वांछित अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
देव बक्श वर्मा अयोध्या उत्तर प्रदेश