रिबोर हुए नलों के नाम पर हुए बड़े घोटाले की जांच को लेकर विजय जैन ने उठाई आवाज
रिबोर हुए नलों के नाम पर हुए बड़े घोटाले की जांच को लेकर विजय जैन ने उठाई आवाज
धामपुर| शिव सेना के प्रदेश सचिव विजय कुमार जैन ने धामपुर तहसील पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अवधेश कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र सौंपकर अवगत कराया है कि नगर पालिका परिषद धामपुर ने पिछले दिनों पालिका क्षेत्र में नलों को रिबोर करवाया था, लेकिन अधिकांश नल रिबोर होने के बाद भी खराब पड़े हैं और कुछ तो पीला पानी दे रहे हैं।
जिसे पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। शिकायती पत्र में रिबोर हुए नलों की आड़ में हुए बड़े घोटाले की जांच कराए जाने तथा दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
इसके अलावा एक अन्य शिकायती पत्र में विजय कुमार जैन ने एसडीएम कोर्ट कार्यालय से धामपुर तहसील के गेट तक बनी सड़क के बनने के कुछ ही दिनों बाद जगह जगह से टूट जाने तथा इस सड़क के निर्माण में हुए घोटाले की भी जांच कराए जाने की मांग की।
रिपोर्ट: दिनेश प्रजापति, धामपुर