पूर्व विधायक ने जरूरतमंद लोगों को बाँटे कम्बल
पूर्व विधायक ने जरूरतमंद लोगों को बाँटे कम्बल
संकल्प सेवा सोसाइटी द्वारा लगाई गई नेकी की अलमारी का शुभारंभ किया
शाहजहाँपुर। संकल्प सेवा सोसाइटी द्वारा गरीब जरूरतमन्द लोगो को भी जरूरत के कपड़े प्राप्त हो सके इसके लिए शहर के अलग अलग स्थानों पर नेकी की अलमारी लगाई गई हैं।
इसी क्रम में कैंट क्षेत्र में जीएफ कॉलेज रोड पर लगाई गई अलमारी का शुभारंभ पूर्व सपा विधायक राजेश यादव ने पूजा अर्चना के साथ किया। तत्पश्चात उन्होंने वहां मौजूद तमाम जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण भी किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि संस्था द्वारा किये गए इस कार्य की प्रशंसा करनी चाहिए। इस नेकी की अलमारी में लोग अपने पुराने कपड़े डाल देंगे जो कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आकर ले जाएगा। उन्होंने हर सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहिए यह पुण्य का कार्य है। इस मौके पर संस्था के सदस्य संजीव अग्रवाल व अन्य लोग मौजूद थे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर