पुलिस ने पकड़ी लाखों की शराब, एम्बुलेंस से शराब की तस्करी कर ले जा रहे थे बिहार
पुलिस ने पकड़ी लाखों की शराब, एम्बुलेंस से शराब की तस्करी कर ले जा रहे थे बिहार
बलिया। खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से कहां मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान शराब अवैध रूप से एंबुलेंस में छुपा कर बिहार ले जाई जा रही थी। बरामद की गई शराब सरकारी दुकानों की बताई जा रही हैं। कई सरकारी दुकानें शराब तस्करी में सनलिप्त बताई जा रही हैं।
लोगों का कहना है कि विभाग औऱ पुलिस कि मिली भगत से शराब तस्करी का धंधा बेखौफ चल रहा है। अब तो एम्बुलेंस से बरामद शराब ने विभाग की कलई खोल कर रख दी है, पुलिस ने तस्करी मे शामिल दो लोगों को मौके पर दबोचा। हल्दी थाना क्षेत्र के कसबा चौराहा से शराब की बरामदगी ने हडकम्प मचा दिया है।
आसिफ हुसैन जैदी