पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते अभियुक्त को किया गिरफ्तार, सट्टा पर्ची सहित नगदी बरामद
पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते अभियुक्त को किया गिरफ्तार, सट्टा पर्ची सहित नगदी बरामद
शाहजहाँपुर| पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत में संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एंव प्रवीण कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन मे संजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन के कुशल नेतृत्व में थाना राम चन्द्र मिशन पुलिस टीम को बडी सफलता मिली।
थाना राम चन्द्र मिशन पुलिस टीम द्वारा रात थाना क्षेत्र राम चंद्र मिशन के मो0 चमकनी गाडीपुरा पानी की टंकी के पास से अभियुक्त टिंकू उर्फ महेश कुमार पुत्र विजय बहादुर निवासी मो0 चमकनी गाडीपुरा थाना आर0सी0 मिशन जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से सट्टा खाई बाडी मय 2120/- रु बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना पर मु0अ0सं0 23/21 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर