गणतंत्र दिवस पर विधायक रोशनलाल वर्मा ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर विधायक रोशनलाल वर्मा ने किया ध्वजारोहण
सुभद्रा देवी महेश चंद्र इण्टर कालेज एवं महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
शाहजहाँपुर। देश के 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जगह-जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इलाके के कई स्कूलों, सरकारी दफ्तरों व सामाजिक संस्थानों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में देश के गणतंत्र दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया।
निगोही स्थित सुभद्रा देवी महेश चंद्र इण्टर कालेज एवं महाविद्यालय में भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर विधायक रोशनलाल वर्मा ने ध्वजारोहण किया। अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। देश के लिए जान देने वाले शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। इससे पहले विद्यालय प्रधानाचार्य के द्वारा विधायक को पुष्पगुच्छ भेंट उनका स्वागत किया गया।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर