आबकारी विभाग ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, भारी मात्रा में लहन को किया नष्ट
आबकारी विभाग ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, भारी मात्रा में लहन को किया नष्ट
शाहजहाँपुर। जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप दुबे के नेतृत्व में थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजघाट चौकी के मोहल्ला जिया खेल स्थित गर्रा नदी के किनारे अवैध रूप से चल रही कच्ची शराब भट्टी को नष्ट करते हुए काफी संख्या में लहन बरामद किया गया। जिसमें 80 लीटर चढ़े लहन के साथ भट्टी और 2000/लीटर लहन एक चूल्हा सिलेंडर खाली डिब्बे बरामद हुए हैं।
तो वहीं मौके का फायदा उठाते हुए संजीव, जितेंद्र, मेंम्बर निवासी जियाखेल कोतवाली चौक मौके से फरार हो गए। जनपद में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और जो आरोपी फ़रार हैं। उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही कर संबंधित थानें में सभी के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत कराया जा रहा है। इस अभियान में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक सीपी सिंह अपनें स्टाफ आबकारी सिपाही चंद्रभूदशन पांडेय, निसार खां, सुभाष वर्मा, संदीप सिंह मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर