वैदेही वाटिका से टक्कर लेता प्राथमिक विद्यालय नरही का तिरंगा
वैदेही वाटिका से टक्कर लेता प्राथमिक विद्यालय नरही का तिरंगा
जिले में सबसे अधिक ऊँचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर शिक्षिका ने बनाया रिकॉर्ड
सीतापुर| उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला उपाध्यक्ष एवं विकासखंड खैराबाद के प्राथमिक विद्यालय नरही की प्रधानाध्यापिका वंदना दीक्षित ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में सबसे अधिक ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा एक रिकॉर्ड बना दिया है। तिरंगा प्रेमी दीक्षित के राष्ट्र प्रेम की लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
बताते चलें कि सीतापुर नगर के प्रवेश पर स्थित वैदेही वाटिका में राष्ट्रीय ध्वज बहुत ऊंचाई पर लहरा रहा है जो कि निरंतर लहराता रहता है। वंदना दीक्षित ने उसी से प्रेरणा लेते हुए अपने विद्यालय प्राथमिक विद्यालय नरही में 25 फुट ऊंचे लंबे पोल पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया एवं देश की आजादी में अमर शहीदों के बलिदानों की प्रेरक कहानियों से बच्चों को उत्साहित कर उनमे राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत की। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुशील कुमार, महेंद्र पांडे, अनूप कुमार, विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे । सभी ने एक स्वर से विद्यालय प्राचार्य श्रीमती वंदना दीक्षित की प्रशंसा की ।
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश