उपजिलाधिकारी दीपेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया कारवाँ-ए-मदद
उपजिलाधिकारी दीपेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया कारवाँ-ए-मदद
अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से प्रतिवर्ष निकलता है कारवाँ-ए-मदद
पूरे जिले में घूमकर कमजोर व असहाय वर्ग को नव वर्ष पर किये जाते लिहाफ व कंबल वितरित
संभल| एक ओर जहां पूरा देश डीजे की धुन पर नव वर्ष के जश्न में झूम रहा था लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे थे वही एक ओर कड़कड़ाती ठंड ओर घने कोहरे के बीच अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियो का एक दल रेलवे स्टेशनों बस स्टैंड व चौराहो ओर हाइवे के किनारे भीषण सर्दी से जूझ रहे बेसहारा व असहायों लोगो को लिहाफ वितरित कर मिठाई खिलाते हुए उन्हें नव वर्ष की खुशियों में शामिल कर रहा था| हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के जिला संभल की जहां गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी कमजोर असहाय वर्ग के बेसहारा लोगो को अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी ने पूरे जिले में कारवा ए मदद निकाल कर उन्हें नव वर्ष की बधाई के साथ लिहाफ व कंबल वितरित करते हुए मिठाई खिलाई|
अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी रजि0 के कैम्प कार्यालय कोट गर्बी से सोसाइटी अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी के नेतॄव में निकले कारवा ए मदद के वाहनों को सदर उपजिलाधिकारी दीपेंद्र यादव ने शहर के चन्दौसी चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| इस दौरान उपजिलाधिकारी दीपेंद्र यादव ने सोसाइटी पदाधिकारियो का परिचय प्राप्त करते हुए उनका बिना किसी भेदभाव के लगातार सामाजिक कार्यो में प्रगति करने पर उत्साहवर्धन किया| इसके बाद कारवा ए मदद जनपद के नरौली जनेटा चन्दौसी बहजोई हयातनगर सरायतरीन सिरसी सहित अनेक स्थानों पर पहुँचा ओर रेलवे स्टेशनों बस स्टैंड सड़को के किनारे ओर चौराहे पर ठंड से ठिठुर रहे लोगो को मिठाई खिलाकर लिहाफ कंबल वितरित करते नव वर्ष की बधाई दी| इस अवसर पर सिब्ते अली, फरमान हुसेन अब्बासी, फारुख जमाल, एड0 मोहम्मद सलमान, रेहान खान, डॉ रशिक अनवर, शुऐब अहमद अब्बासी, नावेद शान, अज़ीम सरवर, मो0 आलम, वकील हुसैन सहित अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी पदाधिकारी उपस्थित रहे|