72 वें गणतंत्र दिवस पर अमर बलिदानी क्रांतिकारियों को पुष्प अर्पित किए
72 वें गणतंत्र दिवस पर अमर बलिदानी क्रांतिकारियों को पुष्प अर्पित किए
सीतापुर| 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकाश मिश्रा द्वारा अपने संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ अमर बलिदानी क्रांतिकारियों को पुष्प अर्पित करके हुआ। इस अवसर पर केक काटकर इसे राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में हर्ष और उल्लास से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के संस्थापक अनिल द्विवेदी , लोक निर्माण संघ के अध्यक्ष हरिओम मिश्रा, राष्ट्रवादी ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय इसके अतिरिक्त आशीष मिश्र मनीष मिश्र व मनीष अवस्थी व कोचिंग के सभी छात्र छात्राये उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाश मिश्र ने की।
अनिल द्विवेदी ने बेटी पढाओ व बेटो को समझाओ का संदेश दिया, हरिओम मिश्र ने गणतंत्र दिवस के बारे सभी छात्र छात्राओं को बताया व कार्यक्रम के आयोजक आकाश मिश्र ने बच्चो को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स दिये व छात्र छात्राओं ने विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम करके इस आयोजन को और भी सफल बनाया| कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को तिरंगा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश