5 फरवरी को बृहद रोजगार मेले का आईटीआई में होगा आयोजन
5 फरवरी को बृहद रोजगार मेले का आईटीआई में होगा आयोजन
सीतापुर| जिला सेवायोजन कार्यालय सीतापुर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद एवं कौशल विकास मिशन सीतापुर के द्वारा एक बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है,इस मेले में बेरोजगार अभ्यर्थियों को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से इस मेले में लगभग 30 कंपनियां प्रतिभाग कर रही है।
इस रोजगार मेले में हाइस्कूल,इंटर मीडिएट ,स्नातक एवम् आई टी आई उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो, इस रोजगार मेले में भाग ले सकते है। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र एवम् 1 फ़ोटो सहित रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवा योजन कार्यालय सीतापुर से संपर्क कर सकते है यह जानकारी सेवायोजन अधिकारी सीतापुर ने दी।
शरद कपूर सीतापुर INA