हज़रत हातिम अली शाह का 47वां उर्स शरीफ़ 8 जनवरी से होगा शुरू : इकब़ाल हुसैन
हज़रत हातिम अली शाह का 47वां उर्स शरीफ़ 8 जनवरी से होगा शुरू : इकब़ाल हुसैन
शाहजहाँपुर/तिलहर। तिलहर के प्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत हातिम अली शाह का 47 वां सालाना उर्स शरीफ 08 जनवरी से 10 जनवरी तक कोविड 19 की गाइड लाईन का पालन करते हुए मनाया जायेगा।
सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने बताया 08 जनवरी को बाद नमाज-ए-जुमा तरहई मुशायरा होगा जिसका मिसरा तरहा ’शाह शमशुददीन के नूर-ए-नजर हातिम अली है’। इसके अलावा रात्रि 8 बजे से आलमी मुशायरा बोस्ताने अदब की जानिब से आन लाइन होगा। जिसमें मशहूर शायर कलाम पेंश करेंगे। 9 जनवरी को रात में जलसा होगा जिसमें मशहूर उलेमा को दावत दी गई है। 10 जनवरी को सुबह 10 बजे कुल शरीफ होगा जिसमें पीरे तरीकत हजरत सैयद बादशाह हुसैन मियां वास्ती बिलग्राम शरीफ शिरकत करेंगे। उसके बाद कव्वाली का प्रोग्राम होगा। उन्होंने लोगों से कोविड 19 की गाईड लाईन का पालन करते हुये उर्स में शिरकत करने की अपील की है।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर