35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला को किया समाप्त
35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला को किया समाप्त
सीतापुर| जनपद के खैराबाद कस्बे में एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली| फांसी लगाने का कारण अज्ञात है| परिजनों के अनुसार, मृतक युवक की परिवार में किसी से ना तो कोई कहा सुनी हुई थी, ना ही कोई लड़ाई झगड़ा ही हुआ था| मृतक के परिजनों का कहना है कि वह बुधवार की सुबह ही अपनी ससुराल से वापस आया था और वापस आते ही उसने अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली| जबकि उसकी बीवी और बच्चे अपने मायके में ही थे।
खैराबाद कस्बे के मोहल्ला मेहंदी टोला निवासी स्वर्गीय गीता प्रसाद रस्तोगी के मझिले पुत्र भूपेंद्र रस्तोगी उर्फ भैया जी ने बुधवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे अपने कमरे में पंखे से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक भूपेंद्र रस्तोगी के दो लड़के एवं पत्नी है| बड़ा लड़का 8 वर्ष का जबकि छोटा लड़का 5 वर्ष का है| मृतक के परिजन बताते हैं कि 26 जनवरी को वह सपरिवार अपनी ससुराल सीतापुर गया था| वहां से 27 जनवरी की दोपहर लगभग 12:00 बजे वह अकेला वापस आया और आते ही उसने अपना कमरा बंद कर फांसी लगा ली| परिजनों ने बताया कि जब उसकी पत्नी का फोन आया कि भैया जी फोन नहीं उठा रहे हैं| तब उन लोगों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो उसका शव फांसी से लटकता हुआ मिला| परिजनों ने खैराबाद पुलिस को इस दर्दनाक हादसे की सूचना दी| पुलिस ने आकर शव को फांसी के फंदे से उतरवाया एवं पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया| मृतक के फांसी लगाने का कारण अभी तक अज्ञात बना हुआ है हालांकि इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं ।
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश