पुलिस मुठभेड के दौरान 25 हज़ार रुपये का ईनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड के दौरान 25 हज़ार रुपये का ईनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
(अभियुक्त सर्वेश को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार)
शाहजहाँपुर। एस आनन्द पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार निपुण अग्रवाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एंव परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम के किये अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी का सघन अभियान चलाकर की जी रही लगातार कार्यवाही मे थाना खुदागंज को मिली बडी सफलता प्राप्त हुई ।
कल देर रात को खुदागंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट मे वांछित चल रहे 25000 रु0 के ईनामी अभियुक्त सर्वेश पुत्र परमाई लाल निवासी ग्राम जिगनिया थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर को पुलिस मुठभेड के दौरान चिरचिरा पुलिया थाना खुदागंज से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस नाल मे फंसा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । इस सम्बन्ध मे थाना खुदागंज पर मु0अ0सं0 04/2021 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) व मु0अ0सं0 05/2020 धारा 3/25/27 A Act पंजीकृत कर वैद्धानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है । इसके द्वारा पूर्व मे गौ तस्करी अपराध कारित किया गया था । तथा अभियुक्त अवैध असलहा लेकर घूमता था । जिससे जनता मे भय व आतंक व्याप्त था । स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर सम्बन्धी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी । जिसमे अभियुक्त बहुत समय से वांछित चल रहा था । पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा अभियुक्त सर्वेश पुत्र परमाई लाल निवासी ग्राम जिगनिया थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 25000/-रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहांपुर