24 घंटे में पुलिस ने हत्या आरोपी को किया गिरफ्तार
24 घंटे में पुलिस ने हत्या आरोपी को किया गिरफ्तार
भाई की हत्या के शक में गोली मारकर की गई हत्या
शाहजहांपुर। थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम ऊँन खुर्द में मोटरसाइकिल से जा रहे मामा भांजे को गांव के एक व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी तो मामा भांजे ने बैठा लिया थोड़ा दूर जाने पर ही आशीष के गोली मारकर रामकृपाल भाग गया वही गोली लगने से आशीष की मौत हो गई। एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और हत्या आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए सख्त निर्देश दिए।
पुलिस ने आज मुख्य आरोपी रामकृपाल को धुलिया मोड़ की टीन शेड के पीछे से गिरफ्तार कर लिया उसकी निशानदेही पर आला कत्ल तमंचा व कारतूस बरामद कर जेल भेजा। संजय कुमार एसपी सिटी ने बताया कि कल थाना निगोही क्षेत्र में मामा भांजे मोटरसाइकिल से जा रहे थे गांव के एक व्यक्ति ने रामकृपाल ने लिफ्ट मांगी और थोड़ा आगे जाने पर आशीष के गोली मारकर फरार हो गया गोली लगने से आशीष की मौत हो गई पूछताछ में हत्या आरोपी रामकृपाल ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व आशीष मेरे बड़े भाई के साथ दिल्ली में मजदूरी करने गया था वहां उस दौरान मेरे भाई की हत्या हो गई शक के आधार पर मैंने आशीष की गोली मारकर हत्या कर दी।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर