खेत की रखवाली करने गए 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
खेत की रखवाली करने गए 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
शरीर पर चोट के निशान देख कर परिवार वालों ने जताई हत्या की आशंका
शाहजहाँपुर| ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग में रहने वाले संजू पांडे का18 वर्षीय पुत्र सोमू पांडे कल रात 10..30 बजे अपने घर से खेत की रखवाली करने गया था मगर वापस नहीं लौटा| सुबह शौच को जाने वाले ग्रामीणों ने रेलवे फाटक के पास किसी युवक को मृत अवस्था में शव को पड़े हुए देखा ग्रामीणों ने जब उसके पास जाकर देखा तो उसकी शिनाख्त सोमू पांडे पुत्र संजू पांडे के रूप में हुई जब घटना की जानकारी संजू पांडे को मिली तो सभी परिवार वाले घटनास्थल पर दौड़ पड़े मृतक सोमू पांडे के नाक और कान से खून बह रहा था तथा घरवालों के देखने पर मालूम चला कि शरीर पर चोट के निशान भी मौजूद है|
घटना संदिग्ध लगने पर घर वालों ने तुरंत रोजा कोतवाली को फोन कर उक्त घटना की जानकारी दी थोड़ी ही देर में पुलिस के तेजतर्रार हलका इंचार्ज दरोगा अनित कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया तथा लोगों से पूछताछ भी की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया क्योंकि मामला हत्या का था तो खबर को पूरे गांव में फैलते देर नहीं लगी इस घटना की जानकारी रोजा कोतवाल ने अपने उच्च अधिकारियों को दी आनन-फानन में फॉरेंसिक जांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई फॉरेंसिक जांच की टीम ने खोजी डॉग के द्वारा हत्या के आरोपियों का पता लगाने के लिए बहुत बारीकी से जांच पड़ताल की खोजी डॉग की निशानदेही पर मोहल्ले के ही एक युवक को पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए उठाया है।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर