पं.राम प्रसाद बिस्मिल चिकित्सालय में हुआ कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास
पं.राम प्रसाद बिस्मिल चिकित्सालय में हुआ कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास
शाहजहाँपुर। पं.राम प्रसाद बिस्मिल चिकित्सालय में मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास डॉ. जे.पी. सिंह व सी.एम.एस. डॉ.ए.यू. सिन्हा के निर्देशन और प्राचार्य डॉ. अभय कुमार के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रवक्ता डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडेय ने बताया कि कोविड टीकाकरण हेतु तीन कक्ष बनाए गए हैं।
प्रथम प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है। फिर टीकाकरण कक्ष तथा तृतीया अवलोकन कक्ष है जहां पर टिका लगने के बाद व्यक्ति को 30 मिनट तक ओब्ज़र्वेशन में रक्खा जाएगा।
पं॰ राम प्रसाद बिस्मिल चिकित्सालय शाहजहाँपुर में 700 हेल्थ वर्क़ेर्स का टीकाकरण करना सुनिश्चित किया गया है। वरिष्ठ आचार्य डॉ॰ आर्य देश दीपक, सी॰एम॰एस॰ डॉ॰ सिन्हा, प्राचार्य डॉ॰ अभय कुमार, डॉ॰ जे॰ पी॰, डॉ॰ पूजा त्रिपाठी पाण्डेय, समस्त नर्सिंग स्टाफ़ व पुलिस बल शामिल रहा
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर