जिले में पहुंची कोविड-19 की वैक्सीन शनिवार को लगेगा टीका, खत्म हुई इंतजार की घड़ियां, 16 जनवरी को होगा कोविड टीकाकारण
जिले में पहुंची कोविड-19 की वैक्सीन शनिवार को लगेगा टीका, खत्म हुई इंतजार की घड़ियां, 16 जनवरी को होगा कोविड टीकाकारण
एक कोविड वैक्सीन वायल से लगभग दस लोगों को लगेगा टीका, वैक्सीन वायल पर लिखा जायेगा वायल खोलने का तारीख,समयऔर वायल नम्बर
शाहजहांपुर| कोविड-19 बीमारी से लड़ने के लिए सभी को काफी समय से कोविड वैक्सीन आने का बेसवरी से इंतज़ार था जो अब खत्म हो गया है | जनपद में शनिवार 16 जनवरी 2021 को कोविड टीकाकरण का शुभारम्भ किया जा रहा है | टीकाकरण को सफल बनाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी गौतम की अध्यक्षता में जिला टास्कफोर्स की अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन जिला अधिकारी सभागार विकास भवन में किया गया | शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा, भावालखेड़ा ,ददरौल और मुख्य चिक्तित्सा अधिकारी सभागार में आयोजित सत्रों पर किया जायेगा उद्घाटन | टीकाकरण के लिए जनपद को गुरूवार को कोविड-19 की वैक्सीन मिल गयी |
राकेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कोविड टीकाकरण को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य द्वारा की गयी सभी तैयारियों की बारीकी से जानकारी ली गयी | साथ ही उन्होंने ने नियमित टीकाकरण के बारे में जानकारी ली गयी | साथ ही उन्होंने ने कोविड टीकाकरण के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए है |
डा. एस.पी गौतम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड टीकाकरण से सम्बन्धित सभी स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा चुका है | सभी तैयारियां की जा चुकी है | सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षा में होगा टीकाकरण वैक्सीन की निगरानी के लिए वैक्सीन के साथ रहेगें सुरक्षा कर्मी | साथ ही उन्होंने वैक्सीन वायल खोलने के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण सत्र पर जब वैक्सीनेटर (एएनएम) वैक्सीन की वाइल खोलती हैं तो खोलने के तुरंत बाद उस पर दिनांक और समय डाला जाता है | ऐसा हम पहले भी अन्य वैक्सीन के लिए करते हैं | ठीक उसी तरह से इस बार जब आप वाइल खोलेंगीं तो उस पर दिनांक, समय और वाइल पर 1,2,3,4 आदि नंबर भी डालेंगीं | एक कोविड वैक्सीन वायल से लगभग 10 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा | जैसे आपने पहली वाइल खोली है तो उसमें 1 नंबर पड़ेगा और इस वाइल से लगभग 10 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा | इसके उपरांत जब दूसरी वायल खोली जाएगी तो उस पर दिनांक, समय एवं 2 नंबर डाला जाएगा | इस 2 नंबर वाली कोविड वैक्सीन वायल से भी 10 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा | इसी क्रम में वायल 3, 4 ,5 ,6 7 ,8, 9 ,10 से दस दस लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन का टीका लग सकेगा | साथ ही लाभार्थी की डीयू लिस्ट की हार्ड कॉपी रहेगी उस हार्ड कॉपी पर जिन लाभार्थियों को टीका लगने के बाद उसके नाम के आगे टिक किया जायेगा | और उसके नाम के आगे किस नंबर की वैक्सीन वाइल से उसको टीका लगाया गया है यह भी अवश्य अंकित किया जायेगा।
साथ ही उन्होंने कोविड का टीका लगने के बाद अगर कोई AEFI का केश होता है उसके विष में जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी को कोविड वैक्सीन का टीकाकरण होने के उपरांत कोई AEFI (ADVERSE EVENT FOLLOWING IMMUNIZATION) होता है तो हमको यह पता लग सकेगा कि इस नंबर की वाइल से किन-किन और लाभार्थियों को भी टीका लगा है और उन लोगों को इस तरह का AEFI जैसा प्रभाव हुआ है अथवा नहीं|
इस दौरान डा. लक्षमण सिंह , डा. शिलेन्द्र कुमार आर्य, डा. संजय अग्रवाल, एस.एम.ओ डा. कुमार गंजन , यूनिसेफ से हुदा जाहरा और एस.आर.सी अब्दुल समी खान बरेली डिवीज़न, प्रतिनिधि रोटरी , आई.एम.ए अध्यक्ष , इमरान खान, पुष्पराज गौतम जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सभी ब्लोकों से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्तर्विभागीय लोगों ने प्रतिभाग किया |
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर