अयोध्या- कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसएसपी /डीआईजी ने 18 उपनिरीक्षको का किया फेरबदल
अयोध्या- कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसएसपी /डीआईजी ने 18 उपनिरीक्षको का किया फेरबदल
अयोध्या| रजत पाण्डेय को कोतवाली बीकापुर से प्रभारी चौकी सदर बाजार थाना कैण्ट भेजे गए।
शीतला प्रसाद यादव प्रभारी चौकी सदर बाजार से भेजे गए कोतवाली नगर।
मिथिलेश चौहान थाना महराजगंज से प्रभारी चौकी लक्ष्मण घाट अयोध्या भेजे गये।
धर्मेंद्र कुमार गुप्ता प्रभारी चौकी लक्ष्मण घाट अयोध्या थाना इनायतनगर भेजे गए।
मनीष कुमार चतुर्वेदी को साहबगंज से कोतवाली बीकापुर भेजे गए। शंकर लाल को थाना कैण्ट से प्रभारी चौकी साहबगंज कोतवाली नगर भेजा गए।
ब्रह्मदत्त पाण्डेय को प्रभारी चौकी किला थाना रुदौली से थाना महराजगंज से भेजे गए।
प्रमोद कुमार यादव को थाना हैदरगंज से प्रभारी किला चौकी थाना रुदौली।
स्वतन्त्र कुमार मौर्य को कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी मीरनघाट थाना कैण्ट भेजे गए।
मुनिमन रंजन दूबे को प्रभारी चौकी मीरनघाट थाना कैण्ट से थाना कोतवाली नगर भेजे गए।
दिनेश कुमार पाण्डेय को थाना पूराकलंदर से थाना खंडासा भेजे गये।
सुधाकर सिंह को पुलिस लाइन से थाना हैदरगंज भेजे गये।
गजेन्द्र राम खरवार को पुलिस लाइन से थाना रौनाही भेजे गये।
विनोद कुमार को पुलिस लाइन से थाना कैण्ट भेजे गए।
भइया लाल को पुलिस (लाइन वर्तमान रा0 जा0 भू0) को प्रधान लिपिक कार्यालय बनाया गया है।
विनोद कुमार गिरी को कोतवाली नगर से कोरोना सेल बनाया गया है।
भानु प्रताप शाही को कोरोना सेल से कोतवाली नगर भेजे गये।
हरेकृष्ण को थाना कुमारगंज से थाना तारुन भेजे गये।
देव बक्श वर्मा
आई एन ए न्यूज़ अयोध्या - उत्तर प्रदेश