लेखपाल को 18 हजार रुपया घूस लेते रंगेहाथ एन्टी करेप्सन टीम ने पकड़ा
लेखपाल को 18 हजार रुपया घूस लेते रंगेहाथ एन्टी करेप्सन टीम ने पकड़ा
जौनपुर| प्रदेश सरकार भष्टाचार रोकने के लिए चाहे जितना प्रयास करे लेकिन लेकिन रुक नही पा रहा है,ताजा मामला जौनपुर का है, जहां पर एक लेखपाल को किसान से 18 हजार रुपया घूस लेते रंगेहाथ एन्टी करेप्सन टीम ने पकड़ लिया,जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया।
मामला केराकत तहसील के सोहनी गांव का है,जहा पर किसान शंकर मौर्य के घर के पास विधायक निधि से खडंजा लगा था,जिसे गांव के ही कुछ लोगो द्वारा जुलाई 2020 में उखाड़ देने के बाद शंकर मौर्य ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, एसडीएम शिकायत कर्ता की बात सुनकर हल्का लेखपाल अमीन खांन से आख्या मांगी|
जिसके बाद लेखपाल पाँच माह से तक रिपोर्ट नही लगाया और आख्या लगाने के नाम पर घूस मागने लगा,जिसके बाद किसान एंटी करप्शन विभाग वाराणसी से सम्पर्क कर पूरे मामले से अवगत कराया, जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछा कर छातीडीह गांव से लेखपाल को 18 हजार रूपये घुस लेते रंगेहाथ गिरप्तार कर लिया, जिसके बाद विभाग मे हड़कंप मच गया।
आईएनए न्यूज़ एजेंसी