ऋण वितरण मेले में 1649 लाभार्थियो को 43.10 करोड़ राशि वितरित
ऋण वितरण मेले में 1649 लाभार्थियो को 43.10 करोड़ राशि वितरित
शाहजहांपुर। अग्रणी बैंक, बैंक आफ बड़ौदा द्वारा कैविनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला सलहकर समिति बैठक आहूत की गयी। बैठक से पूर्व खन्ना ने विकास भवन परिसर में ऋण वितरण मेले का बारीक से अवलोकन किया। विकास भवन परिसर में विभिन्न बैंकों द्वारा मेले में 1649 लाभार्थियो को 43.10 करोड़ राशि वितरित की गयी। जिसमे बैंक आफ बड़ौदा द्वारा 659 लाभार्थियों को 22 करोड़ रूपये वितरित कि गयी तथा 11 महिलाओं को योजना अंतर्गत सिलाई मशीन हेतु ऋण वितरण किया गया एवं बड़ौदा यु॰पी बैंक द्वारा 789 खातो मे 15 करोड़ वितरित किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों को सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं के प्रति रवैये पर नाराजगी व्यक्त कि तथा मंत्री ने समस्त बैंक के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से समीक्षा कर योजनाओं में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। निदेशक शिव सिंह यादव ने समस्त बैंकों को निर्देश दिये कि समस्त योजनाओं मे लक्ष्य शत प्रतिशत 15 दिन के अंदर प्राप्त करें तथा मंत्री ने समस्त अधिकारियों को अवगत कराया कि उनके पास बैंकों से संबन्धित शिकायत अधिक प्राप्त होती है।
उन्होने कहा कि बैंक का काम ग्राहको कि सेवा करना है। सुविधा प्रदान न करके उनकी समस्याएं बढ़ाना नहीं है। उन्होंने कहा है कि ग्राहकों से दुव्र्यवहार ठीक नहीं है सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में संस्थागत वित्त निदेशक शिव सिंह यादव , जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा, संयुक्त निदेशक प्रमोदा कुमार, महा प्रबन्धक एवं अंचल प्रमुख बैंक आफ बड़ौदा ए.एन.गुप्ता, क्षेत्रीय प्रमुख बैंक आफ बड़ौदा मिहिर कुमार झा, उप क्षेत्रीय प्रबन्धक नेत्र मणि, अग्रणी बैंक प्रबन्धक सी.एस.जोशी, क्षेत्रीय प्रबन्धक बड़ौदा यू.पी. बैंक अनिल कुमार सुलेख, सहायक जिला प्रबन्धक विवेक यादव तथा समस्त जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर