पुलिस ने जुआ खेलते हुये 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, 30750 रुपये व 52 ताश के पत्ते कब्जे में लिए
पुलिस ने जुआ खेलते हुये 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, 30750 रुपये व 52 ताश के पत्ते कब्जे में लिए
शाहजहांपुर| पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर एंव प्रवीण कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं संजय सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन के नेतृत्व में थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुये 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के आम के बाग में पेड के नीचे ग्राम चौढेरा के पास से 12.30 बजे मुखविर की सूचना पर अभियुक्तगण विजय पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम चौढेरा थाना आर0सी0 मिशन जनपद शाहजहांपुर, दयाराम पुत्र रोहनलाल निवासी गांव चौढेरा थाना R.C मिशन जनपद शाह0, अमित पुत्र सियाराम निवासी ग्राम चौढेरा थाना आर0सी0 मिशन जनपद शाहजहांपुर व देवेश पुत्र गोकरन लाल नि0 ग्राम चौढेरा थाना आर0सी0 मिशन जनपद शाहजहांपुर, प्रमोद पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम चकपरमाली थाना आर0सी0 मिशन जनपद शाहजहांपुर, राजू पुत्र हरीराम निवासी ग्राम रौसर कोठी थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहांपुर को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया| जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 30750/- रु0 का बरामद हुये जिस सम्बंध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 04/2021 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर