मजार से गोलक चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, गोलक सहित नगदी बरामद
मजार से गोलक चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, गोलक सहित नगदी बरामद
शाहजहाँपुर| ताजीम अली पुत्र निजाकत अली नि0मो0 बिजलीपुरा थाना कोतवाली शाहजहाँपुर ने थाने पर लिखित सूचना दिया कि दिनांक 8/9.01.2021 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा बंका घाट बंगाली शाह बाबा की मजार मे रखे दान पात्र / गोलक को चुरा लिया गया है जिसमे दान के रुपये थे। यह घटना सी.सी.टी.वी. मे कैद हो गयी, इस सम्बन्ध मे थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर पर मु0अ0सं0 31/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के द्वारा, संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एंव प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे पुलिस टीम गठित कर चोरी की घटना का अति शीघ्र अनावरण करने कडे दिशा निर्देश दिये गये।
थाना कोतवाली पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त में मामूर थी कि मुखविर खास की सूचना पर प्रातः करीब 4.45 बजे को 03 व्यक्तियों को मोहल्ला हयातपुरा पुरानी रेलवे लाइन के पास से संदिग्ध अवस्था मे घूमते पकडा गया। जिनके पास से कुल 1854 रुपये नगद (नोट व सिक्के) बरामद हुये, जिनकी पहचान मु0अ0सं0 31/2021 धारा 379 भादवि के सम्बन्ध में सी.सी.टी.वी. फुटेज से हुयी तथा पूछताछ मे मजार से गोलक सहित रुपये चोरी की घटना करना स्वीकार किया तथा अपनी निशादेही पर तोडा गया गोलक बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध थाना कोतवाली पर विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर