अयोध्या में सरयू के किनारे स्नान करते समय हुई चोरी में 03 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
अयोध्या में सरयू के किनारे स्नान करते समय हुई चोरी में 03 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
अयोध्या। अयोध्या में सरयू नदी के तट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं के कपड़े की चोरी होना कोई नई बात नहीं है इस तरह की घटनाएं हुआ करती है| किंतु देखा गया कि राममिलन यादव नि0 जंगल बेलहर थाना बखिरा जनपद सन्त कबीर नगर अपने ससुर के दाह संस्कार में अयोध्या नयाघाट आये थे। सरयू नदी के पक्काघाट पर स्नान करते समय पैन्ट गायब हो गया था जिसमें डीएल, सैमसंग मोबाईल व 3000 रूपये भी थे जिसके बाबत अयोध्या कोतवाली में मु0अ0सं0 09/21 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया था|
प्रभारी निरीक्षक को0 अयोध्या के नेतृत्व में टीम बनाकर मुखबिर के सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी राजू नि0 बस्ती पुरवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा 2- आरोपी संतोष कुमार नि0 दिलीप पुरवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा 3- राजकपूर नि0 बनगाई थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को पुरवा सरयू पुल (नयाघाट) तीसरे पीलर के पास से चोरी गये डीएल, सैमसंग मोबाईल व रूपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बरामद माल का विवरण-एक अदद डीएल, एक अदद सैमसंग मोबाइल,रूपये बरामद हुआ है ।
आईएनए न्यूज़ एजेंसी