एसओजी टीम ने सट्टे की खाई बाडी करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नगदी व मोबाइल आदि माल बरामद
एसओजी टीम ने सट्टे की खाई बाडी करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नगदी व मोबाइल आदि माल बरामद
शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द शाहजहांपुर निर्देशानुसार जनपद में जुआं व सट्टा की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे प्रभावी अभियान के अन्तर्गत संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर एंव प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे SOG पुलिस टीम को बडी सफलता मिली ।
कल देर रात्रि को एसओजी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मो0 लाला तेली बजरिया मे सोनू पुत्र सुखबीर के मकान मे बनी दुकान के अन्दर से सट्टे की खाईबाडी करते हुए 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा मे नगदी, सट्टा पर्ची आदि माल बरामद किया गया । इस सम्बंध मे थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 021/2021 धारा ¾ सार्वजनिक जुआं अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त...
1-संजीव सक्सेना पुत्र सतीश कुमार नि0 मो0 बाडूजई प्रथम थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
2-प्रदीप कुमार पुत्र सुशील मो0 बाडूजई प्रथम मलहार टाकीज के पास थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर