अधिवक्ता ने जान का खतरा बताया, मुख्यमंत्री से भी लगाई गुहार
अधिवक्ता ने जान का खतरा बताया, मुख्यमंत्री से भी लगाई गुहार
बलिया| खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से जहां। सदर कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत तिखमपुर निवासी एडवोकेट ओंकार नाथ तिवारी, ने प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश , जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपते हुए जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। उक्त अधिकारियों को सौपे गये 8 सूत्रीय ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि वाह 60 प्रतिशत से अधिक विकलांग हैं और स्थानीय दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस करते हैं, जिन पर कुछ लोगों ने तरह-तरह के षडयंत्र रचकर उन्हें फंसाकर बदनाम करने का भी आरोप लगाया हैं।
जिस की उन्होंने निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने और न्याय संगत कार्रवाई किए जाने के लिए उन्होंने गुहार लगाई है|
ला विकलांग संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री तिवारी ने सदर कोतवाली पुलिस द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाकर उन्हें प्रताड़ित किए जाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उपरोक्त प्रकरण की जांच करा कर उनको आवंटित किये गये शस्त्र लाइसेंस को बहाल करने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।