जनमानस लिए खोला गया पोर्टल
जनमानस लिए खोला गया पोर्टल
पीलीभीत। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य) डी0के0दुबे द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना वर्ष 2021-22 हेतु विभिन्न माॅत्स्किी परियोजनाओं के अन्तर्गत विभागीय पोर्टल पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन किया जा सकता है। उक्त पोर्टल 4 दिसम्बर से जनसामान्य के लिए खोल दिया गया है। आवेदन की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 तक है।
योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण (तालाब निर्माण, इनपुट, नर्सरी निर्माण, फिश फीड मिल, मिनी हेचरी, आर0ए0एस0 आदि), ईकाई लागत, आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विज्ञापन का विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कमरा नं0-34 व 35 विकास भवन, पीलीभीत अथवा टोल फ्री नं0 18001805661 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जनपद पीलीभीत से कुंवर निर्भय सिंह की रिपोर्ट