सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ सहित कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत मे
सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ सहित कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत मे
शाहजहाँपुर। समाजवादी पार्टी की 7 दिसंबर से चल रही किसान यात्रा के तहत चौथे दिन 135 नगर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक भावलखेड़ा ग्राम पंचायत हथोड़ा बुजुर्ग से किसान यात्रा की शुरुआत सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में शुरू होनी थी|
सुबह 6:00 बजे ही भारी पुलिस बल सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान के आवास पर लग कर उनको कार्यक्रम में जाने से रोका गया लेकिन सपा जिलाध्यक्ष कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए जिद पर अड़ गए और सैकड़ों की संख्या में सपा जिला अध्यक्ष अपने आवास से उत्तर प्रदेश की बीजेपी व केंद्र की बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और कार्यक्रम स्थल के लिए पहुंचने लगे और आवास विकास कॉलोनी पहुंचे तभी भारी पुलिस बल व पीoएoसी के बल पूर्वक सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां व कपिल वर्मा,उपेंद्र पाल सिंह, रणंजय सिंह यादव,प्रदीप पांडे, गायत्री वर्मा सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को रोकने की कोशिश की तो सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान सहित सभी समाजवादियों ने पुलिस का दो बार घेरा तोड़ दिया ।
सपा जिलाध्यक्ष की पुलिस से जोरदार झड़प हुई और सपा जिलाध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए । धरने पर बैठे सपा जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
इस मौके पर संजीव वर्मा, सैयद रिजवान अहमद,मोo नसीम खान, डॉo नवनीत यादव, अवधेश पाल, विजय सिंह, इम्तियाज मंसूरी,शफीक उर रहमान, अतिउल्ला सिद्दीकी सोनू यादव, हफीज अंसारी, अभय, स्थिति गुप्ता,, आरिफ कुरैशी, सलीम इदरीसी,तहसीन खान, शाहनवाज, प्रसून कुमार.सौमित्र यादव, शिवा राठौर, सूरज कठेरिया, अंकित कश्यप, सचिन सक्सेना, शादाब खान, इमरान खान, सिद्दीका खान रामदीन वर्मा, साजिद खा, गुफरान, अंकुर कटियार,संतोष पाल वाहिद अंसारीकामरान अंसारी सचिन भोजवाल रवि प्रकाश पांडे, नाजिम, तैयब खान तालिब खान जीशान खान रिजवान खान इमरान मंसूरी, रितिक, आदि मौजूद रहे!
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर