तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, ड्राईवर की मौके पर मौत
तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, ड्राईवर की मौके पर मौत
सीतापुर. रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर-हरदोई मार्ग पर लोधौरा के पास कार पेड़ से टकरा गयी. जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी।
मार्ग दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि गाड़ी का इंजन निकलकर कुछ दूर जा गिरा. गाड़ी का ड्राइवर उसी में फंसा रहा. पुलिस ने जेसीबी मंगाकर गाड़ी से निकला गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज गति से आ रही कार अचानक अपना नियंत्रण खो बैठी और एक पेड़ से जा टकराई. लोगों का कहना है कि ड्राइवर ने गाड़ी को संभालने का बहुत प्रयास किया परंतु उसका प्रयास असफल रहा और बहुत स्पीड से जाकर कार पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने के बाद कार ड्राइवर घटना स्थल पर ही मर गया. जिसे बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला।
शरद कपूर, सीतापुर