अंतर्राष्ट्रीय माफिया छोटा राजन व मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट जारी
अंतर्राष्ट्रीय माफिया छोटा राजन व मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट जारी
(डाक विभाग की माई स्टेप योजना के तहत छोटा राजन ऑन और मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट छाप दिए गए ना फोटो की पड़ताल की और ना प्रमाण पत्र लिया)
कानपुर| शहर के बड़ा चौराहा स्थित प्रधान डाकघर से अंतर्राष्ट्रीय माफिया छोटा राजन व बागपत जेल में गैंगवार में मारे गए मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट बन गए इनके जरिए देश में कहीं भी चिट्टियां भेजी जा सकती हैं| डाक विभाग की माई स्टेप योजना के तहत छोटा राजन ऑन और मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट छाप दिए गए ना फोटो की पड़ताल की और ना प्रमाण पत्र लिया।
आपको बता दें केंद्र सरकार की ओर से 2017 में माय स्टेप योजना शुरू की गई थी जिसके तहत ₹300 शुल्क जमा करके आप अपनी या परिजनों की तस्वीरों वाले 12 टिकट जारी करवा सकते हैं यह अन्य डाक टिकटों की तरह मान्य होते हैं और आप इन्हें चिपकाकर देश के किसी भी कोने में डाक से भेज सकते हैं| वही इस बारे में पोस्ट मास्टर जनरल वीके वर्मा ने कहा कि डाक टिकट बनवाने के लिए व्यक्ति को खुद विभाग आना पड़ता है वेबकैम के सामने फोटो खींची जाती है किसी माफिया का डाक टिकट जारी होने की कोई जानकारी नहीं है अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराई जाएगी।
आई एन ए न्यूज़ एजेंसी