नोडल अधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर हुए खुश
नोडल अधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर हुए खुश
शाहजहांपुर। जनपद के नोडल अधिकारी जितेन्द्र कुमार प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन, उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय, भाशा प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबन्धन, राष्ट्रीय एकीकरण द्वारा आज सोमवार को मिश्रीपुर तराई स्थित कान्हा गौशाला एवं इसके अतिरिक्त मो. बहादुरपुरा स्थित फायर ब्रिगेट कार्यालय के पास निर्माणाधीन आटोमेटिक ट्रान्सफर स्टेशन स्थल का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त के नेतृत्व में महिला थाना रेलवे स्टेशन तक व उसके आस-पास क्षेत्रो में पैदल मार्च कर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जनपद के नोडल अधिकारी जितेन्द्र ने निरीक्षण के दौरान गौशाला में साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं गायों उचित रख-रखाव एवं उनको दी जाने वाली खाद्य सामग्री की जानकारी ली गई।
जिसमें साफ-सफाई की स्थिति ठीक पाई गई तथा कान्हा गौशाला में जलापूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था सही पाई गई। इसी प्रकार गायो के लिए हरा चारा, भूसा पर्याप्त मात्रा मे पाया गया एवं गायों को शीत लहर के प्रकोप से बचाव हेतु गायों के लिये बिछावन एवं रजाई की व्यवस्था सही पाई गई। निरीक्षण के दौरान शीतलहर के दृश्टिगत रखते हुये गौशाला में लगे अलावों का निरीक्षण किया गया।
जिसमें चार स्थानों पर अलाव जलते पाये गये। प्रमुख सचिव द्वारा गायों को गुड, चना एवं हरी सब्जी खिलाई गई तथा बीमार एवं चोटिल गौवंशीयों के उपचार के संबन्ध मे उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप चिकित्साधिकारी से विस्तार में जानकारी प्राप्त की गई तथा गौवंशीयों के उपचार हेतु उपलब्ध औशधि की जानकारी ली एवं टीकाकरण के लिये विशेष निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त प्रमुख द्वारा मो. बहादुरपुरा स्थित फायर ब्रिगेट कार्यालय के पास निर्माणाधीन आटोमेटिक ट्रान्सफर स्टेशन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी/प्रशासक इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा, अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी, नगर आयुक्त संतोश कुमार शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, उप नगर आयुक्त आशुतोश कुमार दुबे, सहायक अभियन्ता जल पी.के. सिंह, सहायक अभियन्ता, सिविल विपुल कुमार, अवर अभियन्ता विक्रमाजीत यादव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर