गोरखनाथ थाना पर आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस, सीओ गोरखनाथ ने सुनी फरियादियों की फरियाद
गोरखनाथ थाना पर आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस, सीओ गोरखनाथ ने सुनी फरियादियों की फरियाद
गोरखपुर। शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह के प्रथम व चतुर्थ शनिवार को जनता की समस्याओं के सुनने और निस्तारण करने के लिए थानों पर थाना समाधान का आयोजन किया जाता है| आज गोरखनाथ थाना पर क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया गोरखनाथ थाना क्षेत्र के तमाम फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर थाने पर पहुचे गोरखनाथ क्षेत्राधिकारी रत्नेश सिंह ने एक एक फरियादी की समस्याओं को गंभीरता से सुना ज्यादातर फरियादियों की भूमि विवाद से सम्बंधित समस्याएं थी|
जिसके निस्तारण करने करने के लिए राजस्व विभाग की टीम को निर्देशित किया गया खबर लिखे जाने तक 4 मामले आये जिसमे 2 मामले चकसा हुसैन एक मामला हुमांयुपुर और एक मामला लकच्छीपुर का आया। गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह की मौजूदगी में राजस्व टीम से लेखपाल विनय कुमार श्रीवास्तव, लेखपाल रिंकी शर्मा, सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह निस्तारण के लिए जांच की जा रही है।
अमित कुमार सिंह
गोरखपुर