आलकन्हार में आदिवासी हल्बा समाज ने शक्ति पर्व मनाया
आलकन्हार में आदिवासी हल्बा समाज ने शक्ति पर्व मनाया
जिला पंचायत सभापति नरसिंह भंड़ारी ने प्रतिभावन छात्रों को सम्मानित किया
राजनांदगांव(गोटाटोला)।
ग्राम आलकन्हार में समस्त ग्रामवासियों एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में समाज के प्रमुख सियानो ने आदिवासी एकता को प्रदर्शित करने अखिल भारतीय हल्बा/हल्बी समाज द्वारा 26 दिसंबर को ब्लाक स्तरीय शक्ति पर्व के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा देवी देवताओं के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति नरसिंह भंडारी, बिरेंद्र मसिया जिला अध्यक्ष, तातूराम भूआर्य जिला उपाध्यक्ष, विक्रम भंडारी, महामंत्री बालोद महासभा, कमला देवी पिस्दा जिला उपाध्यक्ष, छगनलाल बढ़ाई अध्यक्ष पूर्वी ब्लॉक, सोमनाथ भंडारी अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ, कुलदीप ठाकुर तहसीलदार मोहला, जी एल चुरेंद्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहला,देवनाथ धलेन्द्र ब्लाक उपाध्यक्ष, हीरा लाल महला, ओम बाई भंडारी सरपंच ग्राम पंचायत रानाटोला, पूर्णिमा भुआर्य सरपंच ग्राम पंचायत चापाटोला, चिंतूराम तारम ग्राम प्रबंधक,बिहारी लाल कोमा,खोराबाहरा राम भुआर्य, धरम दास मेरिया,जे.आर.मार्गे कर्मचारी प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष एवं अन्य ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हेमंत वर्मा