अयोध्या राम मंदिर निर्माण फाउंडेशन के डिजाइन पर लगी मुहर, खुदाई कर बनेगी नींव
अयोध्या राम मंदिर निर्माण फाउंडेशन के डिजाइन पर लगी मुहर, खुदाई कर बनेगी नींव
अयोध्या| अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विचार विमर्श चल रहा है की राम मंदिर की मजबूती में कोई कोर कसर ना रहे टेस्टिंग का काम हो गया है और अब राम जन्मभूमि परिसर में 2.7 एकड़ भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए खुदाई कर पत्थरों से नींव बनाई जाएगी। जिस पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा। जिसका कार्य जनवरी माह से प्रारंभ हो सकता है। यह निर्णय दिल्ली में आयोजित निर्माण समिति बैठक में लिया गया है। बैठक में निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चम्पतराय व कोषाध्यक्ष गोविन्ददेव गिरी के साथ 8 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति के इंजीनियर भी शामिल रहे।
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में फाउंडेशन बनाये जाने पर निर्णय लिया है। जिसमे अब नए डिजाइन पर फाउंडेशन तैयार किया जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट कोषाध्यक्ष गोविन्द देव गिरी के अनुसार विशेषज्ञों की समिति ने फाउंडेशन बनाये जाने के लिए रिपोर्ट सौंपा था। मंदिर निर्माण के लिए 2.7 एकड़ भूमि पर खुदाई कर नींव बनाये जाने के लिए पत्थरों से ठोस किया जाएगा।
जिसके लिए जल्द ही खुदाई का कार्य आरंभ भी कर दिया जाएगा। वहीं कहा कि इस कार्य के लिए खुदाई कर पहले पत्थरों को लगाए जाने के बाद टेस्टिंग किया जाएगा। फिर आगे का कार्य प्रारंभ होगा। नींव के खुदाई के लिए पॉलिसी डिसीजन के रूप में मान्य की है। मंदिर का भार अधिक होगा उस स्थान पर अधिक पत्थरों को लगाए जाने के लिए अधिक खुदाई की जाएगा और जहाँ कम भार होगी उस स्थान पर कम खुदाई किया जाएगा लेकिन इसका निर्णय आर्किटेक व इंजीनियर के द्वारा लिया जाएगा। इस बैठक में मंदिर आर्किटेक के साथ एलएंडटी, टाटा कंसील्ड इंजीनियरिंग, आईटीआई चेन्नई, सीबीआरआई रुड़की, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मुम्बई, आईआईटी गुजरात के विशेषज्ञ भी शामिल रहे।
देव बक्श वर्मा, अयोध्या उत्तर प्रदेश