लोन का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
लोन का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
आरोपियों के पास से लैपटॉप, रजिस्टर, विस्टिंग कार्ड 20 मोबाइल फोन एटीएम कार्ड बरामद
शाहजहांपुर। लोन का झांसा देकर भोलेभाले लोगो से ठगी करने बाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सदर बाजार थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम की संयुक्त टीम ने गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है। पुलिस ने सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला तारीन बहादुरगंज निवासी मोहम्मद यामीन के मकान में छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है ये लोग श्रीराम फाइनेंस कंपनी का खुद को मालिक बताते हुए लोगों से फोन पर वार्ता कर लोगों को एक लाख से दो लाख रुपए के होम लोन पर्सनल लोन कार लोन को मात्र 4% की दर का झांसा देकर ग्राहकों से 25000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस रजिस्टर्ड होने के उपरांत ग्राहकों से 7000 रुपये अकाउंट एवडेशन के लेना फिर सौदा तय होने पर अपने मोबाइल को बंद कर लेते थे।
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए ठगों में हरदोई जिले के राहुल, विमल व बरेली जिले के अंकित गंगवार समेत शाहजहांपुर के सौरभ कुमार पुत्र राजेश कुमार एवं सौरभ उर्फ कृष्णा सिंह पुत्र मनोज सिंह शामिल है। उक्त गिरोह का सरगना सौरभ है। उक्त गिरोह के दो सदस्य हरदोई के अमित और बागपत निवासी उपेंद्र फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। पकड़े गए ठगों के पास से पुलिस टीम ने एक लैपटॉप 10 रजिस्टर 900 विस्टिंग कार्ड 20 मोबाइल फोन एटीएम कार्ड मेमोरी कार्ड आदि सामान बरामद किया है।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर