मंडलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक ने थाने का किया निरीक्षण
मंडलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक ने थाने का किया निरीक्षण
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
शाहजहांपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश कुमार पांडेय एवं मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने पीलीभीत व शाहजहांपुर बॉर्डर पर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और यातायात को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बण्डा थाना का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में उन्होंने थाने में लंबित विवेचनाओं को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने थाने में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर