सीतापुर की धरती पर बनी फिल्म कागज जनवरी में होगी रिलीज
सीतापुर की धरती पर बनी फिल्म कागज जनवरी में होगी रिलीज
फिल्म में अधिकांश कलाकार जिले के, जनपद वासियों को बेसब्री से है फिल्म कागज का इंतजार
सीतापुर। जिले के तहसील के कदुंनी गांव निवासी प्रमुख समाज सेवी शरद चौधरी के मार्गदर्शन एवं मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक सतीश कौशिक निर्देशन में बनी फिल्म कागज आगामी नव वर्ष 2021 के जनवरी मां में प्रथम सप्ताह में रिलीज होगी जनपद वासियों में इस फिल्म को लेकर विशेष उत्साह बना हुआ है क्योंकि इस फिल्म की संपूर्ण शूटिंग विश्वा एवं आसपास के क्षेत्र में ही हुई है ।
इस फिल्म की विशेषता यह है कि यह पूरी फिल्म कदुंनी गांव जिसमें व आसपास के भूभाग पर ही फिल्माई गई है ।इसमें काम करने वाले हैं अधिकतर कलाकार भी कदुंनी और आसपास के ही रहने वाले हैं । फिल्म के निर्माण व रिलीज होने का संपूर्ण श्रेय निश्चित रूप से शरद चौधरी को जाता है क्योंकि जन सरोकारों के प्रति सदैव समर्पित रहे हैं वह समाज सेवा में सदैव वह बढ़-चढ़कर भाग लेते रहते । फिल्म कागज सीतापुर जनपद वासियों के लिए वर्ष 2021 का सबसे बड़ा उपहार होगी । फिल्म निर्माता निर्देशक सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग कदुंनी गांव से प्रारंभ होकर बिसबां विकासखंड के आसपास क्षेत्रों बिसबां नगर एवं अन्य ग्रामीण इलाकों में ही हुई है ।
शरद कपूर, सीतापुर