आर्थिक तंगी से जूझ रहे वित्तविहीन जूनियर हाई स्कूल, स्कूल प्रबंधकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
आर्थिक तंगी से जूझ रहे वित्तविहीन जूनियर हाई स्कूल, स्कूल प्रबंधकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
(शासन स्तर से आर्थिक सहायता प्रदान करने की लगाई गुहार)
बिजनौर| वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हर कोई परेशानी से जूझ रहा है। इससे निजात पाने के लिए हर कोई प्रयासरत है, लेकिन कुछ ऐसी भी संस्थाएं है, जो आजतक नहीं उबर पाई हैं। इनमें वित्तविहीन जूनियर हाई स्कूल है, जिनमें पढ़ने वाले बच्चे निर्धन परिवारों से आते हैं, जिनके अभिभावकों ने बिल्कुल भी फीस जमा नहीं की है। इस समस्या की वजह से वित्तविहीन जूनियर हाई स्कूल आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
धामपुर में इस समस्या को लेकर वित्तविहीन जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधकों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी धामपुर धीरेन्द्र सिंह को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वाले प्रबंधकों में दीप सर्जन जूनियर हाई स्कूल धामपुर की प्रबंधक अनीता चौहान, विश्व भारती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजीव चौहान, दिशा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धीरेश चौहान, अनुपम अग्रवाल सहित दर्जनभर स्कूलों के प्रबंधक शामिल रहे।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौर