परिषदीय शिक्षकों निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त कर अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाना हैं : डॉ. अचल मिश्र
परिषदीय शिक्षकों निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त कर अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाना हैं : डॉ. अचल मिश्र
शाहजहाँपुर। विकास खण्ड भावलखेड़ा ब्लॉक की न्याय पंचायत चौढ़ेरा एवं रौरा में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि डाइट के प्राचार्य डा. अचल कुमार मिश्र ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन एवं विभाग की मंशा के अनुसार मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत सभी परिषदीय शिक्षकों निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त कर अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाना हैं। प्राचार्य श्री मिश्र ने सभी प्रधानाध्यापकों, संकुल शिक्षकों, एआरपी, एसआरजी को मिशन प्रेरणा से संबंधित शपथ भी दिलवाई कि हम अपने कार्य को पूरी तन्मयता के साथ निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर एसआरजी अरुण गुप्ता ने मिशन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा एआरपी योगेंद्र सिंह ने प्रारंभिक आकलन प्रपत्र और शिक्षण योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी ईश्वर कांत मिश्र तथा बैठक को प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री देवेश बाजपेई, संघ के जिला मीडिया प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने भी सम्बोधित किया। बैठक में एआरपी सुशील कुमार गुप्ता, अखिलेश माथुर तथा संकुल शिक्षक डॉक्टर विमलेश त्रिपाठी, विचित्र अग्निहोत्री, पारुल सिंघल, नवनीत कुमार, डॉ राज बहादुर, विनायक मिश्रा, नरमन कुमार, गायत्री शुक्ला, फैयाज हसन, अनुराधा अग्रवाल, वन्दना रस्तोगी, ममता शर्मा, ऊषा दीक्षित, दिनेश गंगवार, अनीस अहमद सहित दोनों न्याय पंचायतों के सभी प्रधान अध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर