अब खैराबाद के लोग मात्र दस रुपये में पहुंचेगें सीतापुर
अब खैराबाद के लोग मात्र दस रुपये में पहुंचेगें सीतापुर
समाजसेवी नदीम हसन खान की मांग पर एआरएम ने दी मंजूरी
सीतापुर। खैराबाद से सीतापुर आवागमन करने वाले लोगों को मात्र 7 किलोमीटर के लिए ₹40 खर्च करने पड़ते थे वह भी एक तरफ से यानी सीतापुर आने जाने वालों के लिए खैराबाद वासियों को मात्र 7 किलोमीटर की यात्रा करने के लिए लगभग ₹100 खर्च करने पड़ते हैं।
नगर वासियों की इन परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के प्रमुख समाजसेवी एवं रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य नदीम हसन खान अफरीदी ने गत दिवस उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के आरएम को एक प्रार्थना पत्र देकर मांग की थी कि खैराबाद में पुराने बस अड्डे के पास जो बोर्ड लगा हुआ है वहां पर हर गुजरने वाली बस का स्टॉपेज सुनिश्चित किया जाए साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि जो बस केवल बस अड्डे सीता पुर तक ही जाती है उसे आगे माल गोदाम तक ले जाया जाए क्योंकि बस अड्डे के पास जगह ना होने के कारण वहां पर आए दिन जाम लगा रहता है माल गोदाम के पास चौड़ी जगह होने से बस आसानी से घूम कर पुनः बस अड्डे पर आ सकती है और खैराबाद से सीतापुर जाने वाले यात्रियों को भी कचहरी जिला अस्पताल लालबाग या बाजार जाने में सुविधा होगी जिससे वह मात्र ₹10 में अपनी सीतापुर की यात्रा संपन्न कर सकते हैं । वैसे टेंपो आदि से जाने पर एक तरफ का किराया लगभग ₹40 लगता है ।नदीम हसन खान की इस मांग को प्यार ने संज्ञान में लेते हुए इस आशय का पत्र जारी कर दिया और सूचित किया कि आगामी 1 जनवरी से बसें सीतापुर माल गोदाम तक जाएंगी । बिसबां, तंबौर, बहराइच आदि की बसें जो भी खैराबाद होकर गुजरती हैं वह 1 मिनट के लिए खैराबाद में स्टॉपेज अवश्य लेंगीं।
शरद कपूर, सीतापुर