गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को पीआरवी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचा कर बचाया जान
गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को पीआरवी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचा कर बचाया जान
गोरखपुर। देर रात पल्सर सवार दो व्यक्ति दूर्विजय यादव पुत्र रामलक्षन यादव डेरी कॉलोनी असुरन थाना शाहपुर गोरखपुर व मदन यादव पुत्र स्वर्गीय दयानंद यादव पता-असुरन चौक थाना शाहपुर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गये 0321 पीआरवी ने अस्पताल पहुंचाया। मंगलवार को देर रात 11:34 बजे रात्रि को पीआरवी 0321 के कर्मचारीगण उ.नि. कृपाशंकर मिश्र, का. यशपाल यादव, चालक प्रेमनारायन यादव अपने लोकेशन प्वाइंट राप्तिनगर चौराहे पर खड़ी थी, तभी अचानक मेडिकल कालेज की तरफ से आ रहे एक पल्सर बाइक से सवार दो व्यक्ति निर्माणाधीन फोरलेन पुलिया के डिवाइडर में सीधी टक्कर मारकर बेहोश हो गए, जिसमें एक का सिर ज्यादा फट गया था|
पीआरवी 0321 के कर्मचारियों द्वारा हादसा देख तत्काल कंट्रोल रूम गोरखपुर को अवगत कराते हुए दोनों घायलो को मेडिकल कालेज में भर्ती करा कर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचाया उनके परिजनों को सूचित कर मेडिकल कालेज बुलाया गया परिजनों द्वारा पीआरवी कर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई और टूटी हुई पल्सर बाइक को शाहपुर थाने की फोर्स को सौप दिया| अगर पीआरबी 0321 उक्त घटना के नजदीक मौजूद नहीं रहती तो दोनों घायल व्यक्तियों को बचाना मुश्किल रहता है क्योंकि एक व्यक्ति डिवाइडर से टकराकर 20 मीटर आगे जाकर बेहोशी के हालत में गिरा था, जिसे गंभीर चोटें आई है।
अमित कुमार सिंह
गोरखपुर