सड़क दुर्घटना में दो घायल और एक की मौत
सड़क दुर्घटना में दो घायल और एक की मौत
शाहजहांपुर| उप जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट, शाहजहांपुर के आदेश दिनांक 22.12.2020 के अन्तर्गत सिकन्दराबाद डिपो की निगम बस संख्या यू0पी0 14 पीटी-8078 जो सिकन्दराबाद से जलालाबाद मार्ग पर संचालित थी, दिनांक 17.12.2020 को समय लगभग 17ः00 बजे कोलाघाट पुल से दो मोटर साईकिल सवार अचानक सामने से आ रही बुलेरो को ओवरटेक करते हुये बस से टकरा गये तथा बस चालक के ब्रेक लगने से पीछे से आ रही डीसीएम यू0पी0 बीटी-3729 बस में पीछे से टकरा गयी। उक्त दुर्घटना में 02 व्यक्ति घायल तथा मोटर साईकिल सवार 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। उक्त दृर्घटना की मजिस्टीरियल जाँच हेेतु अधोहस्ताक्षरी को नामित किया है।
सर्वसाधरण को सूचित किया जाता है कि उक्त दुर्घटना के सम्बन्ध में जो भी व्यक्ति बयान/साक्ष्या देना चाहते हैं, वह 15 दिन के अन्दर तहसील कलान स्थित अधोहस्ताक्षरी के न्यायालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर बयान/साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर